इस हेल्दी चाय को पीने से मिलती है उच्च पित्त विकार और माइग्रेन से मुक्ति

By: Geeta Wed, 19 July 2023 5:33:02

इस हेल्दी चाय को पीने से मिलती है उच्च पित्त विकार और माइग्रेन से मुक्ति

चाय का जब भी जिक्र आता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले दूध, पत्ती, अदरक और इलायची वाली मसाला चाय आती है। कई लोग तो अपने दिन की शुरुआत भी इसी चाय से करते हैं और दिन भर भी चाय पीने के बहाने ढूंढते रहते हैं। हमारे देश में चाय पीना एक कल्चर बन गया है। ज्यादातर लोग सुबह उठकर ही चाय पीते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आप चाय को ज्यादा देर तक उबालने के बाद पीते हैं तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक होती है, लेकिन अगर चाय को हेल्दी तरीक से बनाया जाते तो इससे कई फायदे मिलते हैं।

आज हम अपने पाठकों को ऐसी ही चाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस चाय से आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं या फिर दिन में किसी समय भी इसे पी सकते हैं। सिरदर्द, एसिडिटी और भी कई तरह की परेशानियों को दूर कर यह चाय आपकी हेल्थ के लिए बहुत अच्छी है। आज के वक्त में सिरदर्द या फिर पेट से जुड़ी समस्याएं बहुत आम हैं ऐसे में इस चाय का सेवन फायदेमंद होता है।

चाय को हेल्‍दी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

कम चीनी की चाय

ये बात हम सभी जानते हैं कि चीनी के बिना चाय कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है, इसलिए जितना हो सके कम चीनी का सेवन करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप बिना चीनी की चाय पिएं तो यह अधिक हेल्‍दी होगा। आप चाय में चीनी की जगह गुड़ का उपयोग कर सकते हैं।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

ज्यादा नहीं उबालें

चाय को अधिक उबालना हानिकारक होता है। इससे एसिडिटी की समस्‍या हो सकती है। चाय उबलने के बाद ही इसमें शहद या चीनी मिलाएं।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

अच्‍छी क्‍वालिटी की पत्तियां लें

आप जब भी चायपत्‍ती खरीदें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि चाय की पत्तियों की क्‍वालिटी अच्‍छी हो। ऐसा करना न केवल स्‍वाद के लिए बेहतर होगा, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

कम दूध डालें

आजकल दूध हमें विभिन्न डेयरी का मिलता है जो पैकेट में बंद होता है, अधिकांश घरों में इसी का उपयोग किया जाता है। इस दूध की चाय का स्वाद कुछ कम होता है लेकिन यदि आप भैंस या गाय के दूध की चाय बनाकर पीयें तो यह ज्यादा फायदेमंद होती है। भैंस और गाय का दूध प्राकृतिक होता है, इसमें किसी प्रकार का कोई रसायनिक पदार्थ नहीं मिलाया जाता है।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

चाय में करें इन मसालों का प्रयोग

चाय के सेहतमंद गुणों को बढ़ाने के लिए आप मसालों का प्रयोग कर सकते हैं। जब भी चाय उबालें उसमें लौंग, इलायची, अदरक, दालचीनी, तुलसी या केसर डाल लें। ये आपकी चाय को अधिक हेल्‍दी बना देते हैं।

खाली पेट नहीं पीनी चाहिए चाय

स्वास्थ्य विशेषज्ञों कहते हैं कि खाली पेट चाय आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है। आप सुबह-सुबह कुछ खाने के बाद ही चाय पिएं।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

पीनी चाहिए तुलसी वाली चाय

चाय में मौजूद कैफीन एसिडिक होता है और हमारी नींद को डिस्‍टर्ब करने का काम करता है। अगर आपको कैफीन से बचना है तो तुलसी वाली चाय का सेवन कर सकते हैं।

healthy tea for high bile disorders,tea for relieving migraine,natural remedies for high bile disorders,herbal tea for migraine relief,managing high bile disorders with tea,tea for reducing migraine symptoms,benefits of drinking tea for high bile disorders,herbal remedies for migraine relief,relief from high bile disorders and migraine with tea,natural tea remedies for migraine and high bile disorders

इस चाय से भी बढ़कर है यह चाय

चाय के बारे में जो कुछ ऊपर लिखा गया है वह तो फायदेमंद है ही लेकिन एक और हेल्दी चाय है जो इनसे भी बेहतर होती है। इस चाय को बहुत कम लोग बनाकर पीते हैं।

किन लोगों को पीनी चाहिए यह चाय?

क्या आप सिरदर्द और माइग्रेन से राहत पाने के लिए गोलियाँ खाकर थक गए हैं? क्या आप एक प्राकृतिक और प्रभावी समाधान चाहते हैं जो आपके पेट और समग्र स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचा सके? एक चाय और अनेक फायदे के अलावा और कुछ न देखें! यह चाय विशेष रूप से सिरदर्द और माइग्रेन को कम करने के लिए बनाई गई है, लेकिन यह उच्च पित्त विकार और आंत संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हुई है।

इस चाय के फायदे सिर्फ सिरदर्द से राहत दिलाने से कहीं ज्यादा हैं। धनिया, सौंफ़ और इलायची का संयोजन पाचन में सुधार, सूजन को कम करने और हार्मोन को संतुलित करने में भी मदद कर सकता है। साथ ही, करी पत्ते को शामिल करने से सक्रिय मुँहासे और त्वचा विकारों के उपचार में सहायता मिल सकती है। यह चाय न केवल स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है, बल्कि इसका स्वाद भी लाजवाब है! स्वादों का अनूठा मिश्रण एक स्वादिष्ट और सुगंधित अनुभव बनाता है जिसका स्वाद आप हर घूंट के साथ लेना चाहेंगे। तो क्यों न इस एक चाय और अनेक फायदे को आज़माया जाए? यह एक प्राकृतिक और प्रभावी समाधान है जो आपके स्वास्थ्य और खुशहाली को कई तरीकों से बेहतर बना सकता है।

क्या होते हैं फायदे?

—धनिया के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट गुण और डायटरी फाइबर तत्व मौजूद होते हैं जो डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

—यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है। इससे सिरदर्द में भी आराम मिलता है।

—सौंफ के बीज डाइजेशन को सुधारने, त्वचा की चमक को बनाए रखने और वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

—करी पत्ते मॉर्निंग सिकनेस को दूर करते है। इसके अलावा लिवर की समस्या को दूर कर वेट लॉस के लिए भी अच्छा माने जाते हैं।

—इलायची से जी मिचलाना, गैस बनना और डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं।

कैसे बनाएं?

सामग्री


1 कप पानी
1 चम्मच धनिया के बीज
1 चम्मच सौंफ के बीज
2 इलायची
मुट्ठी भर करी पत्ते

विधि

पानी को गर्म करें। पानी में उबाल आने के बाद सभी चीजों को उसमें डाल दें। हल्की आंच पर कुछ देर इसे उबलने दें। इसे छान लें। आपकी हेल्दी चाय तैयार है।

ये भी पढ़े :

# पाना चाहते हैं कमर दर्द की समस्या से छुटकारा, दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज

# क्या आपको भी हैं रातभर ईयरबड्स लगाकर सोने की आदत, जानें इससे होने वाले नुकसान

# गर्मियों में करना पड़ता हैं योनि की जलन और खुजली का सामना, इन घरेलू उपायों से मिलेगा आराम

# बालों को देना चाहते हैं अच्छी ग्रोथ, इन बातों का ध्यान रख करें हेयर केयर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com